Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आत्मविश्वास से सब कुछ मिलता है दीपिका

निकिता त्रिपाठी कलर्स’ पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘ ससुराल सिमर का ‘ में शीर्ष भूमिका यानी कि सिमर का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका सैमसन का यह पहला धारावाहिक नहीं है। चार साल पहले पुणे में स्नातक तक की पढ़ाई करने के बाद वह मुंबई आयी थीं। तीन साल तक उन्होंने ‘ जेट एअरवेज […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

निकिता त्रिपाठी

Advertisement

कलर्स’ पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘ ससुराल सिमर का ‘ में शीर्ष भूमिका यानी कि सिमर का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका सैमसन का यह पहला धारावाहिक नहीं है। चार साल पहले पुणे में स्नातक तक की पढ़ाई करने के बाद वह मुंबई आयी थीं। तीन साल तक उन्होंने ‘ जेट एअरवेज ‘ में एअर हॉस्टेस की नौकरी की। फिर बीमारी की वजह से नौकरी छोड़ दी।  उनका पहला सीरियल ‘ देवी ‘ था। उसके बाद उन्होंने ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो ‘ में लाली की बहन रेखा का किरदार निभाकर काफी शोहरत बटोरी थी।
सिमर के किरदार को लेकर क्या कहेंगी ?
-इस धारावाहिक की वह मेन प्रोटागनिस्ट है। सुंदर, धार्मिक व संस्कारों वाली लड़की है। लेकिन महत्वाकांक्षी भी है। वृंदावन जैसे छोटे शहर में रहती है। नृत्य का उसे पैशन है। वह अपने पिता को बहुत प्यार करती है। पर उनसे डरती भी है। परिवार की बड़ी बेटी होने की वजह से उसे अपनी जिम्मेदारियों का भी अहसास है। परिवार में उसकी बुआ और छोटी बहन रोली ही उसकी खास दोस्त हैं।
सिमर का किरदार आपके निजी जीवन से कितना अलग है ?
-मुझे लगता है कि सिमर और दीपिका सैमसन में कोई फर्क नहीं है। सिमर और दीपिका दोनों को नृत्य का शौक है। जब सिमर को करिअर और परिवार में से किसी एक को चुनना पड़ता है तो वह करिअर की बजाय परिवार को ही चुनती है। वर्तमान समय में सभी कहते हैं कि हर लड़की को अपना करिअर बनाना चाहिए। मैं भी अभिनय जगत में कैरिअर बनाना चाहती हूं। लेकिन निजी जीवन में यदि मेरे सामने कभी परिवार या करिअर में से किसी एक को चुनने का मौका आया, तो मैं परिवार को ही चुनूंगी।
धारावाहिक ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में तो रोने-धोने वाला किरदार था। सिमर का किरदार कैसा है?
-फिलहाल, तो सिमर काफी हंसमुख है। रोने-धोने वाला मामला तो अभी तक नहीं है। सिमर के पिता बहुत कड़क स्वभाव के हैं। वह अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार देना चाहते हैं जिससे उनकी बेटियों को ससुराल में तकलीफ न हो। घर पर टीवी है,पर वह टीवी में भी अलीगढ़ी ताला लगाकर रखते हैं। इसके बावजूद सिमर अपनी बुआ और छोटी बहन की वजह से अपने नृत्य के शौक को पूरा कर लेती है। पड़ोसियों के साथ फिल्म देखने चली जाती है।
इस धारावाहिक में अविका गौर अभिनय कर रही हैं, तो उनके साथ कैसी केमिस्ट्री है ?
-अविका के साथ मेरी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। वह बेहतरीन कलाकार हैं।
क्या वजह है कि धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ के जितने भी  प्रोमो आए  उन सभी में अविका गौर व उसके चरित्र रोली को ही महत्व दिया जा रहा है?
-मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती। इसकी मूल वजह यह है कि सिमर की जिंदगी में रोली का बहुत महत्व है। रोली बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग चरित्र है। यदि इस धारावाहिक में रोली न होती, तो सिमर को जो हंसी- खुशी मिल रही है, वह न मिल पाती। इसके अलावा अविका बहुत ही ज्यादा प्रतिभाशाली कलाकार है। इसलिए यदि उसे प्रचार में महत्व दिया जा रहा है, तो जायज भी है। फिर मैंने अब तक जो काम किया है, उसके मुकाबले अविका को ज्यादा शोहरत पहले से मिली है।
धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ की खासियत क्या है ?
-इस धारावाहिक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक लाइट हार्टेड धारावाहिक है। इसके हर पात्र के साथ लोग अपने आपको रिलेट कर सकेंगे। हर लड़की अपने घर में अपने पिता से छिप करके कुछ न कुछ काम करती रहती है। पर उसे अपनी मां की मदद भी मिलती रहती है।
अपने करिअर को किस तरह से देखती हैं ?
-मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अपने एक साल के करिअर में तीन अलग- अलग तरह के बेहतरीन धारावाहिकों में काम करने का मौका मिला। मेरा पहला धारावाहिक ‘देवी’ ज्यादा सफल नहीं हुआ था, पर इसमें भी लोगों ने मेरे काम को पसंद किया था। उसके बाद दूसरे धारावाहिक को सफलता भी मिली और मुझे भी शोहरत मिली। मुझे लगता है कि मन से कुछ करें और कुछ बेहतर करने के लिए अपने अंदर का ‘विल पॉवर’ भी होना चाहिए।
फिल्में नहीं करना है?
-सबसे बड़ी हकीकत यह है कि अभी तक मैंने फिल्म को लेकर कुछ सोचा ही नही है।
किस तरह के किरदार निभाना चाहती हैं?
-मैं माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हूं। मैं उन सभी किरदारों को निभाना चाहती हूं, जिन किरदारों को माधुरी दीक्षित ने निभाया है।

Advertisement
×